प्रज्ञान ओझा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया

स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट को को अलविदा कह दिया। प्रज्ञान पिछले सात साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर थे। उन्होंने 2013 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ आखिरी बार भारतीय टीम की ओर से लिए खेला था। अपने छोट से अंतरराष्ट्रीय करियर में इस गेंदबाज ने 2009 से 2013 के बीच 24 टेस्ट में में 113 विकेट लिए हैं। तेरह साल के करियर में ओझा ने हैदराबाद की ओर से खेला। इसके साथ ही वह रणजी ट्राफी में बिहार टीम के कप्तान भी रहे हैं।
संन्यास की घोषणा के साथ ही इस स्पिनर ने ट्वीट किया, ‘मैं अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से तुरंत प्रभाव से संन्यास ले रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘भारत के लिए इस स्तर पर खेलना हमेशा से मेरा सपना था। यह मेरी खुशकिस्मती है कि कि मेरा सपना पूरा हुआ। मुझे देशवासियों का इतना प्यार और सम्मान मिला।’


उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर से विदायी टेस्ट कैप लेने को अपने कैरियर का सबसे यादगार पल बताया। उन्होंने कहा, ‘यह सौ टेस्ट विकेट लेने के बराबर था। मुझे उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट को ऊंचाइयों तक लेने जाने में हरसंभव योगदान देता रहूंगा।’ इस स्पिनर ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2011 की घरेलू सीरीज में 20 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 13 विकेट लिए थे। इस स्पिनर ने सचिन के विदायी टेस्ट में अंतिम बार कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। 


ओझा ने कहा, ‘मेरे करियर में मैने कई उतार चढाव देखे। मुझे अहसास हुआ कि एक खिलाड़ी की महानता उसके मेहनत और समर्पण का ही नहीं बल्कि टीम प्रबंधन, साथी खिलाड़ियों, कोचों, ट्रेनर और प्रशंसकों द्वारा जताये गए भरोसे और उनके मार्गदर्शन का भी फल है।’


उन्होंने कहा, ‘मैं बीसीसीआई का आभारी हूं जिसने मुझ पर भरोसा किया और मुझे अवसर दिया।’ ओझा ने कहा, ‘इंडियन प्रीमियर लीग में मेरा सफर यादगार रहा और परपल कैप जीतना मेरे लिए कभी न भूलने वाली यादगार रहेगी। इसके लिए मैं डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस टीमों का खास तौर पर आभारी हूं।’" alt="" aria-hidden="true" />



Popular posts
मास्क बनाने वाले परिवारों के लोगों का कहना है कि वह चुपचाप इस काम को कर रहे हैं। ताकि, पड़ोसियों को भी इसकी भनक न लगे। इनका कहना है कि यदि जानकारी हो जाएगी तो काम बंट जाएगा। इससे आय कम हो जाएगी। ऐसे में तीन से चार हजार रुपये कमा लेते हैं।
यानि, हमारे उत्साह, हमारी स्प्रिट से बड़ी फोर्स दुनिया में कोई दूसरी नहीं है। दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है जो हम इस ताकत से हासिल न कर पाएं। आइए, साथ आकर, साथ मिलकर, कोरोना को हराएं, भारत को विजयी बनाएं।
ये उजागर होगा। उस प्रकाश में, उस रोशनी में, उस उजाले में, हम अपने मन में ये संकल्प करें कि हम अकेले नहीं हैं, कोई भी अकेला नहीं है ! 130 करोड़ देशवासी, एक ही संकल्प के साथ कृतसंकल्प हैं। साथियों, मेरी एक और प्रार्थना है, कि इस आयोजन के समय किसी को भी, कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होना है। रास्तों में, गलियों या मोहल्लों में नहीं जाना है, अपने घर के दरवाज़े, बालकनी से ही इसे करना है।
दिमाग की सर्जरी के दौरान मरीज ने बजाया वायलिन
Image
लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। 24 मार्च से पुलिस ने सरकारी आदेश के उल्लंघन (धारा-188) के तहत 1057 एफआईआर दर्ज किए हैं। पुलिस ने 65 डीपी एक्ट में 29650 लोगों को हिरासत में लिया और कानूनी कार्रवाई कर छोड़ दिया। लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने 4335 वाहनों को 66 डीपी एक्ट के तहत जब्त किया। पुलिस ने आवश्यक सेवा देने वाले लोगों के लिए कुल 33751 पास बनाए।