कोरोना वायरस से बाजार में मास्क की बढ़ती मांग से कई परिवारों को रोजगार मिल गया है। दादरी नगर और नरौली गांव में कई परिवार की महिलाएं मास्क बनाकर परिवार के पालन-पोषण के साथ पुरुषों के कदम से कदम मिलाने में जुटी हैं। इन्हें प्रति मास्क एक रुपये के हिसाब से भुगतान किया जाता है। महिलाएं प्रतिदिन तीन से चार हजार रुपये तक की कमाई कर लेती हैं। इस कार्य में परिवार के अन्य सदस्य भी सहयोग करते हैं।
पिछले एक माह में तेजी से बढ़े कोरोना के संक्रमण से मास्क की मांग लगातार बढ़ रही है। इससे मेडिकल स्टोरों पर मास्क की कमी हो गई है। नरौली गांव में दिल्ली के एक एजेंट द्वारा मास्क बनाने का काम दिया जा रहा है। बाजार में साधारण मास्क 20 से 30 रुपये में मिलता है। इसी मास्क को ऑर्डर प्रति पीस के हिसाब से तैयार कराया जा रहा है।